LIC Divas
प्रिय /आदरणीय श्री...
1 सितंबर 1956
संरक्षित जीवन,सुनिश्चित खुशियाँ
आज से 64 वर्ष पहले खिला एक नन्हा सा पौधा आज इतना बड़ा आकर ले चुका है जिसकी छाया तले 40 करोड़ परिवार(लगभग पूरा भारत) अपने आप को सुरक्षित महसूस करता हैं। इसकी जड़ें इतनी मजबूत है कि भारत के लगभग सभी वित्तीय संस्थानों को अपने मे समेटे हुए हैं।
आइए हम सब मिलकर भारत के इस महानतम संस्थान भारतीय जीवन बीमा निगम की 64 वीं वर्षगांठ को गौरव और हर्ष के साथ मनाएं और साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते कि यह संस्था इसी तरह लोक कल्याण के वास्तविक अर्थ को चरितार्थ करती रहे और आगे बढ़ती रहे।आपका और हमारा साथ इसी तरह चलता रहे।
योगक्षेमं वहाम्यहं
LIC दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐💐🎂🎂
आपकी सेवा में सदैव