today's dawat in my socity date-19-12-2021

in #bestofindia4 years ago

हेलो दोस्तों आज का दिन तोा आप को मालूम ही होगा। क्यों की कल की तैयारी आप को याद ही होगी ना ? आज दोस्तों में सुबहे ६ बजे उठा बाद मैं मैं नमाज़ पढ़ने गया। फिर हमारे मोहल्ले मैं आज दावत थी। उसमें मुहल्ले वालो नै दाल पुलाव बनवाया था।

1d35e7be-17ce-4e83-810a-fb4bea0a8606.jpg
pulav
cbc3518b-37c5-4c54-80f0-c9cd08ac59ac.jpg
daal
इसलिए मैं उसके काम की तैयारी मैं लग गया। हमारे वहा आज ठंड बहुत ही लग रही थी। इसलिए आज थोड़ा हम लोग सरे मुहल्ले के सारे दोस्त मिल के आग लगायी फिर हाथ सेक रहे थे।

9f6cd707-9586-47f7-afef-37bc8e60ae90 (1).jpg
fire
फिर भठियारा अपने काम मैं लग जाता है। बाद मैं तैयार होने मैं करीब ११ बज गए। फिर सब को खाना खाने के लिए बुलाया। बाद मैं सबको खाना खिलाया। फिर नमाज का टाइम हो गया इसलिए मैं नमाज़ पढ़ने गया। फिर वापस आने मैं मुझे करीब २ बज गए फिर मैं और मेरे दोस्त खाने के लिए बैठे मैं खाने बैठा तब बहुत ही देर हो गई इसलिए खाने मैं थोड़ा मज़ा नहीं आया 😔 खाना खाने के बाद फिर हम सब काम समेट ने लग गए। सब काम समेट ने मैं ४ बज गए। बाद मैं मैं घर पर आकर सो गया। थोड़ा रेस्ट कर के माँ ने चा पिलाई। फिर मैं थोड़ी देर बहार घूम ने के लिए निकला। आते आते शाम हो गई। फिर रात का खाना लग गया था टेबल पर इसलिए मैं और मेरे घर के लोग खाने बैठ गए। आज खाने मैं दाल-चावल और पापड़ बनाया था।

8efc7f09-5c93-43bf-86ef-19f78cf67da6.jpg
daal chaval papad

फिर खाना खाने के बाद मैं थोड़ा बहार निकला टहल के लिए। बाद मैं मुझे थोड़ा कंप्यूटर का काम कर ने बेथ गया काम ख़तम होने मैं ११ बज गए बाद मैं मैं सो गया।

😘 Good night 😘