Airdrop ruchi
गरीबी मे गरीबों की हिमायत कोण करता था
फकिराना लेबासों में हुकूमत कोण करता था
अगर जानना है तो पढ़ो तारीख ताइफ की
के दुश्मन को दुआओं की एनायत कोण करता था
दिल में नबी की याद ने डेरा जमा लिया ~
सारे ग़मों से आपके ग़म ने बचा लिया ~
क़ुर्बान जाऊँ या नबी आप के मुक़ाम पर ~
आपने तो पत्थरों को भी कलमा पढ़ा दिया ~