सुप्रभात

in #good7 years ago

प्रभु का रास्ता बड़ा सीधा है
और बड़ा उलझा भी है

बुद्धि से चलो तो बहुत उलझा
भक्ति से चलो तो बड़ा सीधा

विचार से चलो तो बहुत दूर
भाव से चलो तो बहुत पास

नज़रों से देखो तो कण कण में
अंतर्मन से देखो तो जन जन में

अपनी परिस्थिति परमेश्वर को सौंप दे
क्यूँकि जितना आप जीवन भर में कर सकते है
उससे कही ज़्यादा वह एक पल में कर सकता है ।।

🍁🍁🍁 सुप्रभात 🍁🍁🍁