एक तो तुम पास नहीं आती

in #hindijokes7 years ago

एक तो तुम पास नहीं आती दूसरा अफ़सोस इस बात का है कि रोज मेरी नाभि में से जो बनियान की रुई निकलती है उसको इकट्ठा करके बेचता तो आज करोड़पति होता।

सपना चौधरी के कांग्रेस में आने की खबर से दिग्विजय और शशि थरूर में आपसी खींचतानी शुरू।

तेरे इश्क में जहर खाकर जान तो मैं भी दे दूं लेकिन घर की भी सोचनी पड़ती है।
मेरे सिवा भैंस किसी को दूध नहीं देती।

कोई काम किये बिना ही थक जाना भी एक आर्ट है और मैं तो बचपन से ही आर्टिस्ट हूँ यार।

मुश्किल काम
बहुत मुश्किल काम
फिर दोस्तो के फ़ोन से अपनी फनी फ़ोटो डिलीट करवाना।

छोरियों के पीछे चक्कर लगाने से कुछ न मिलता संग फेरे लगवाओ वो भी पूरे सात।
new.png

मोहल्ले की गर्लसखी है के ऑनलाइन आने को तैयार नही
ऑनलाइन गर्लसखी ऑफ़लाइन मिलने को तैयार नही।

जो सुकून पीकर सोने में है,उससे ज्यादा सुकून उठकर पीने में है !
पानी