मैडम नाराज हो गईं हैं

in #hindijokes7 years ago

मैडम नाराज हो गईं हैं, अमीर होते तो डायमंड रिंग देके मना लेते, पर हम मिडल क्लास हैं थप्पड़ मार के ही समझाना पडेगा

हमारे एडमिन बाइक छोड़कर पैदल निकल लिए
जब एक लड़की बोली धीऱे धीऱे से मेरी ज़िन्दगी में आना

आजकल की लड़कियों को खाना बनाना आये या न आये पर छोटी सी बात पर मुंह और भाई तुरंत बना लेती है।

मम्मी को कमरे में तभी आना होता है जब 0.2 सेकंड पहले ही फोन हाथ में लिया हो

अगर आपको जानना है की आदिवासी पहले कैसे रहते थे तो इतिहास पढ़ने की जरूरत नहीं है बस
गर्मी में इंजीनियरिंग वाले लड़कों के हॉस्टल चले जाओ
सबअधनंगे, कुछतो बिना कपड़ो_के _भी