The Diary Game is 1718th entry 18th Sep, 2025. The daily routine changes with the weather.

in Hindwhale Community3 days ago (edited)

परीक्षा को पूरे होने के बाद एक अंदर से खुशी मिलती है यह बहुत ही अच्छा एहसास है मुझे लगभग एक महीना हो गया था मैं पूरे दिन और रात परीक्षा की तैयारी कर रहा था क्योंकि स्कूल इसने पब्लिक स्कूल था नर्सरी से कक्षा 8 तक उनकी परीक्षा के पेपर मुझे ही बने थे जिसमें मुझे दिन और रात दोनों समय देना पड़ रहा था और मेरी पोस्ट हर दिन कुछ ना कुछ कमियां आ रही थी जिसके लिए मैं सभी पोस्टों के लिए क्षमा चाहता हूं और मैं अभी दिनचर्या भी काफी चीज बदल गई थी जो मैं नहीं सोचता था उसका सब उल्टा होता जा रहा था लेकिन अब मेरे पास फिर से समय और 5 दिन तक में बिल्कुल खाली हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी चीजों को बेहतर बनाऊंगा

Morning time.

Screenshot_20250917-062016.png
They also become wrong according to the weather.

सुबह जागने का समय 4:45 का तब मैंने सोचा कि कुछ देर और सो जाता हूं लेकिन नींद के साथ बाकी चीज भी लेट हो जाती है लेकिन मैं 4:55 पर कमरे से बाहर आया और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी से पानी पीकर फ्रेश होने चला जाऊंगा वहां से आने के बाद मैं व्यायाम किया और फिर मैं दूध लेने चला गया तब मैंने देखा कि वापस आते हुए मौसम बहुत ही खराब हो रहा है मौसम में बादल है तो मैंने सोचा कि नेट पर सर्च करता हूं की बारिश हो रही है या नहीं नेट मुझे बता रहा है की बारिश हो रही है और फिलहाल 70% बारिश हो रही है लेकिन हमारे यहां पर एक परसेंट भी बारिश नहीं है कभी-कभी नेट भी गलत हो जाता है इसलिए हमेशा सोच समझकर ही नेता को उसे करें और समझे तभी आपको मिल सकती है जानकारी

IMG_20250918_090651446.jpg
Madam is checking the children's copies.

सात बज चुके हैं तब मैं स्नान के लिए बाथरुम में गया और उसी से जल्दी से तैयार हुआ और फिर नाश्ता किया नाश्ता करने के बाद मैं अपने पृथ्वी को लिया और स्कूल के लिए निकल जाता हूं पृथ्वी एक छोटा बच्चा है जो भी बोलना नहीं सकता उसे हम स्कूल ले जाते हैं और कुछ देर स्कूल रहता है फिर वापस घर आ जाता है फिर मैं कक्षा 8 में गया और मैडम से पूछा क्या कार्य कर रहा है मिलने का मैंने यह कार्य कर दिया है आज इनका टेस्ट ले रही है मैंने कहा ठीक है फिर कक्षा साथ में पहुंचता हूं मैडम कॉपी चेक करिए मैं का ध्यान रखना हर कॉपी को अच्छी तरह चेक करना है कोई भी स्पेलिंग की कमी ना हो ध्यानपूर्वक चेक करना है उन्होंने कहा है ठीक है और बाकी कार्य भी पूरा करना है कक्षा 6 में भी चित्र मैंने मैडम को सब कुछ बता दिया है फिर इंटरवल हो गया है मैं अपने ऑफिस आ जाता हूं और मैं वहां पर कुछ ग्राहक के काम किया और फिर मैं स्कूल की परीक्षा का कुछ कार्य पूरा कर रहा हूं

IMG_20250918_133224682.jpg
Lunch is different

दोपहर होने वाली है आज भी घर से लंच बॉक्स नहीं आया क्योंकि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है तो मैंने उसे आराम करने के लिए कहा है क्योंकि 2 दिन से उसकी ज्यादा ही तबीयत खराब है इसलिए मैं बाहर से भजन मंगा लेता हूं रोटी उसने बना दी थी सब्जी नहीं बनी मैंने कोई बात नहीं मैं घर से ले लूं बाहर से ले लूंगा तब मैं पालतू को फोन करता हूं और कहा कि कल बहुत ही आपकी सब्जी अच्छी नहीं थी आज जरा अच्छी तरह सब्जी बनाकर भेजना है तो उन्होंने थोड़े से बोले थोड़ा सा प्याज दही और चटनी मिलकर मुझे सब्जी भेजी साथ में रोटी मैंने निकाली और खाना शुरू किया आज का भजन बहुत ही स्वादिष्ट है आप भी शामिल हो सकते हैं

IMG_20250918_114022470.jpg
The print has been ordered online.

मैंने अपना प्रिंटर भेज दिया है वह काफी समस्या कर रहा था लेकिन मैंने नया प्रिंटर ऑर्डर किया है आज 18 सितंबर को मैंने पेंटर ऑर्डर कर दिया है यह प्रिंटर मुझे 14848 का मिला है मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह प्रिंटर मेरे लिए बेहतर होगा क्योंकि आपका मैं बहुत ही अच्छी तरह सोच समझकर यह पेंटर लिया है क्योंकि स्प्रिंटर में अनेक खूबियां है और अनेक ही फायदे हैं लेकिन पिछली बार मैंने जो प्रिंटर लिया था वह ₹11000 का था और उसमें अनेक कमियां थी लेकिन आपका गलती नहीं कि मैं अच्छी तरह हर चीज जांच पर रख कर ली है मुझे लगता है कि कल तक यह प्रिंटर मेरे पास आ जाएगा लेकिन अभी तक नहीं आया है मुझे उम्मीद है कल और समय इंतजार करना होगा शाम हो गई है घर जाने की तैयारी है लेकिन परीक्षा के प्रिंट आउट भी निकालने हैं

IMG_20250918_181022574.jpg
The printer needs to be repaired.

मेरा एक प्रिंटर काम नहीं कर रहा है मैंने उसे खोल लिया है इसकी जो टेक्नोलॉजी है वह खराब हो गई है मैंने टाइप लोन अच्छी तरह खोलिए दूसरी नहीं लगा दी है और साथ में एक लड़की से इनके पार्ट्स को सफाई करवा दिए करवाने के बाद मैं खुले ही प्रिंटर को चालू कर दिया है जिसमें प्रिंटर सही निकल रहा है तो मैंने प्रिंट आउट निकालना शुरू कर दिए और जितने पैसे सभी निकल चुका मैंने सोचा कि से सुबह को आकर पैक करूंगा क्योंकि अभी रात हो चुकी है 7:00 चुके हैं घर जाने की तैयारी है लेकिन काफी देर हो गई है तभी फोन घर से आता है उन्होंने कहा कि आपको मेरा भी पेज निकाल कर लाने है मैंने कहा थोड़ा जल्दी कर देता तो मैं जल्दी काम पूरा कर देता लेकिन वह काफी लेट हो चुका हूं पर पूरी कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द यह पूरा कार्य हो जाए

Photos captured by@ahlawat
The Diary GameAfter completing the exam, we feel good and a sense of freedom also comes, which makes us better.
Device nameNothing
LocationKhatauli
25% to@null
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..