डायरी गेम 25 सितम्बर डांडिया खेल महउसवास का आनंद लेते हुए हम सब ही सहेलियां।

in Hindwhale Community10 hours ago (edited)

इस मंच पर सभी लोगों को नमस्ते । मैं भारत से सुधा सिंह हूँ। आशा है कि आप सभी कुशल मंगल होंगे और अपने दिन का आनंद ले रहे होंगे !

1000080868.jpg

मैं इस मंच पे बहुत समय से नहीं आ पाई क्यों कि मेरे बच्चों की तबियत ठीक नहीं थी उस में मैं थोड़ा व्यस्त थे। और आपको पता ही है कि घर के कामों का ठंड की वजह से बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी, इस वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पाईं,

1000080902.jpg

डांडिया महोत्सव में खेलते हुए मै और मेरे सभी महिलाएं सहेलियों ❤️ ।।।।

बारिश की वजह बच्चों का कपड़े भी सुख भी पाते ओर गीला होने की वजह से दिक्कत हो जाती है । और अब नवरात्रि शुरू होगी। आज सुबह 5:00 उठी हु फिर मैने घर की पूरी साफ सफाई क्यों की पूजा में घर की साफ सफाई होना बेहद जरूरी है,

1000080904.jpg

रात के 8:00 बजे हम सब ने यह पिक लिया यह सब मेरे बहुत अच्छी साथिया है ।

और मैं सुबह उठ के सबसे पहले बच्चों को स्कूल भेज के फिर नहा कर पूजा करने के बाद पति को नाश्ता देती हु और आज मैं जिम नहीं जाती हु क्यों कि आज मैं घर के कम और पूजा में बहुत ही व्यस्त होगे थी । इस बार मां हाथी पे सवारी होके आ रही है मना जा रहा है कि बहुत शुभ होता है। इसमें लक्ष्मी का आगमन होता है ,

1000080905.jpg

यह संपति के वक्त की है हम सब एक साथ मिलकर फोटो लिए याद के तौर पे ।

मैं आज अपने दोस्तों के साथ डांडिया खेलने की तैयारी कर रही हूं। मैंने डांडिया के लिए लहंगा लिया दीदी को भी बहुत पसंद आया मेरा यह लहंगा, 4:00 बजे घर से निकल गई मेरे सहेली मेरे घर ही आए थी तो सब मेरे घर से निकल गए एक साथ । यह डांडिया हमारे टेल्को क्लब में ही था वहां हमलोग को जल्दी ही पहुंचना था पर थोड़ा लेट होगे ,

हम सब ने पूरा लिया आनंद डांडिया सम्मेलन का वहां जाने पे बहुत से लोग जाने पचाने आए उनके साथ भी मैंने ये महत्वपूर्ण डांडिया उत्सव शुरू किया यह सम के 6:00 बजे ये उत्साह शुरू हुआ का आनंद लिया नवरात्रि का पारंपरिक डांडिया वहां खेला जाता है जहां मां दुर्गा राक्षसों का वध कि थी ,

1000080923.jpg

मेरे बेटे टीपू के लिए ।।

उसी कारण से यह डांडिया का महा उत्सव बनाया जाता है, जहां हम भारतवासी डांडिया के नाम से जाना जाता है, यह प्रतीक दिखाया जाता है, स्त्रियां किसी भी मामले में काम नहीं करता है और यह हमेशा साबित होता है कि ऐसा ही हुआ है हमेशा ।

रात होगे तो मेरे पति ही मुझे लेने आगे थे और मैंने अपने छोटे बेटे के लिए यह चमकीला खिलौना लिया जिसे देख कर वह खुश हो जाता यह उम्मीद थी मुझे पर देर होने की वजह से वो सो गया था।

मुझे प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और नमस्ते!