Engineer's Day || 15th September|| M. Visvesvaraya

नमस्ते मेरे प्यारे स्टीमिट के दोस्तों ।
आप सभी को इंजीनियर्स दिवस की हार्दिक बधाई। हम दिल से सभी इंजीनियर्स का सम्मान करते है जिनके बदौलत हमारे और विश्व के सभी देशों की भोगौलिक विकास में हमेशा सहयोगी रहे है अपने नए नए रचनात्मक क्रियाओं के द्वारा।
तो शुरू करते है आज कि डायरी। हर रोज की तरह आज प्रात: 5:00 बजे उठने के बाद मैं और हमारे रूम पार्टनर साहब दोनों लोग भोर में पार्क गए। वहा कुछ समय प्राणायाम करने के उपरांत हम दोनो वापस रूम के लिए वापस लौट। लौटते वक्त हम लोग सुबह-सुबह फल की दुकान से जूस पिए। आज मैने सुबह से ही सोचा था की इस बार इंजीनियर्स दिवस पर इस विषय पर पोस्ट लिखूंगा ।
![]() | ![]() |
---|
आज का विषय इंजीनियर्स डे के ऊपर रहेगा। किसी भी देश और समाज को आगे बढ़ाने में इंजीनियर का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश के जितने भी विकासात्मक कार्य होते हैं वह सब इंजीनियर के कार्यों पर आधारित होते हैं। इन्हीं इंजीनियर को सम्मानित करने के लिए पूरे विश्व में वर्ल्ड इंजीनियर्स डे 15 सितंबर को मनाया जाता है। आपको यह जानकर बेहद ही खुशी होगी कि हमारे देश के महान इंजीनियर मोक्षमुंडम विश्वेश्वर्या की याद में यह दिवस पूरे विश्व भर में मनाया जाता है।
भारत के महान इंजीनियर मोक्षमुंडम विश्वेश्वर्या काजल दिनांक 15 सितंबर को हुआ था। वर्ष 1968 में भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर को महान वैज्ञानिक महान इंजीनियर के जन्मदिवस पर इंजीनियरों को सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
आपकों बताना चाहूंगा की मोक्षमुंडम विश्वेश्वर्या जी का इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने जलापूर्ति और बांधों के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य किए उनके कार्यों को देखते हुए 1907 में उन्हें यमन भेजा गया। जहां उन्होंने एक बेहतरीन परियोजना में काम किया और अपना परचम लहराया अपने काम से। इन बांधों की मदद से भारत में कृषि अर्थव्यवस्था में बेहद फायदा हुआ।
![]() |
---|
उनके प्रमुख कार्य और उपलब्धियों को देखते हुए भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया गया वर्ष 1955 में। आज भी हम उनके विचारों से प्रभावित हैं और हम सभी इंजीनियर्स का यह सम्मान है ।
मोक्षमुंडम विश्वेश्वर्या को मैं कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। और मेरे सभी स्टीमिट इंजीनियर्स भाईयो बहनों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हु।
आप सब भी एक अच्छे इंजीनियर के भांति देश के विकास में कार्य करे।
धन्यवाद।
Jai Hind 🇮🇳
Happy engineer day my dear brother.
same 2 u brother
Thanks for reminding here. Happy Engineers Day my friend.
For every construction,Engineers play a big role.
happy engineer day
Happy Engineer Day 🥳
Happy Engineer's day to you