डायरी गेम 04 अक्टूबर : आज मैं अपने परिवार के साथ बहुत समय बाद यह मेला घूमने गए।
इस मंच पे सब को नमस्ते मै इंडिया से सुधा सिंह हु । आशा करती आप सबभी कुशल मंगल हो । कुछ दिनों से मेरे तबीयत ठीक नहीं चल रही थी जिस कारण मै यह इस मंच पे अपनी डायरी के लिए कोई नया पोस्ट नहीं दे पाए पर अब ठीक हु उम्मीद यही है
कि मैं आप लोग के साथ यहां रोज पोस्ट करूं मेरे दोस्तों । आज मैं सुबह 5:30 में उठती हु और पहले अपने फेस को क्लिंग करती हु उसके बाद फ्रेश होके चाय बनती हु , फिर अपने घर को साफ साफी करने के बाद मैं ।
आज मैं मेला जाने के लिए तैयार हुए ।
नहा कर पूजा पाठ करने के अपने बच्चों को उठाती हु उनका स्कूल का तैयारी करके ब्रेकफास्ट करवा के टिफिन देकर वो अपने पापा के साथ स्कूल के लिए निकल जाते है। जिम जाने से पहले में कुछ ऐसा नाश्ता कर लेती हु जिसे एक्सरसाइज करते टाइम चक्र न आए मुझे ,
बच्चों के खिलौने का दुकान ।
फिर मैं अपनी दोस्त के साथ जिम के लिए निकल जाती हु क्यों कि घर के कम के साथ हेल्थ वर्क भी जरूरी है मेरे दोस्तों ।
आज मेरे जिम में एक नए लेडी की इंटरी हुए मुझे नए लोगों से दोस्ती करना बहुत ही अच्छा लगता है और आज उसका पहले दिन था जिस वजह आज उसको ट्रेन ने जड़ा कुछ नहीं करवाया । घर में 11:00 आती हु आते ही थोड़ा रेस्ट करती हु
हमलोग का आज मेला जाने का प्लान होता है इस मेले में सब कुछ मिलता है मेरा तो बहुत मन था जाने का पर मेरे पति ने ही सामने से बोल दिया बच्चों के आते ही हमलोग ने सोचा आज जाएगा मेला।
बहुत ही स्वस्ति पाव भाजी ।
बच्चों के आती ही उनको बोली तो वो भी बहुत खुश होगे पर बड़ा वाला बेटा नहीं जाएपएगा क्यों।की उसका ट्यूशन रहता है सम के टाइम तो सिर्फ हम तीन ही लोग जाएंगे पर उसने बोला कोई बात नहीं मम्मी आप लोग एंजॉय करना मै कभी ओर चलूंगा और
आचार का दुकान यह मेला मुझे बहुत पसंद आया ।
टापू का ध्यान रखना जड़ा मस्ती करे नहीं वह बहुत भीड़ होगे और आप लोग भी अपना ध्यान रखना । मेले में बहुत ही तरह के झूले थे टापू ने छोटे बच्चों वाले झूले पे झूला बहुत ही खुश था आज वो फिर हमने इस्मक्रीम खाए , उसने खिलौने लिए अपने लिए ओर मैने घर के कुछ सामान लिए मुझे अपने बच्चों के साथ घूमना अच्छा लगता है।
एक जगह केक का दुकान लगा था हमने वह का केक खाया बहुत ही टेस्टी था अच्छा लगा खा कर मेले में ऐसे बहुत चीज थी जो पसंद आ रही थी लेकिन वह सब ठीक हो ये जरूरी थोड़ी है इसलिए मैंने सिर्फ जरूरत की चीज़ ली
दौसा मेरा पसंदीदा भोजन ।
घूमने के बाद टापू थक गया फेर एक जगह रुक गई मै वह पाव भाजी खाया और आदित के लिए भी पैक करवा लिया ।मेला में हम ने बहुत ही मजे किए और बहुत कुछ देखने को मिला सबसे ज्यादा तो इलेक्ट्रिक झूला पर झूलने में मजा भी आया तो डर भी लगा यह दिन आज का बहुत ही मजे डर रहा है हंसते खेलते निकल गए आज की समय।
Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.
0.00 SBD,
1.62 STEEM,
1.62 SP
Congratulations!! Your post has been upvoted through newcomers team. We encourage you to publish creative and quality content.
• Check your voting CSI and vote at regular basis, learn how to use proper markdown. Engage with other members by commenting on thier post.
• Creativity, consistency and Plagiarism free post will be voted.
Curated By: @sur-riti