डायरी गेम 28 सितम्बर आज मैंने अपने बच्चों के लिए बहुत ही स्वस्ति भोजन बनाया ।।

इस मंच पर सभी लोगों को नमस्ते । मैं भारत से सुधा सिंह हूँ। आशा है कि आप सभी कुशल मंगल होंगे और अपने दिन का आनंद ले रहे होंगे !

1000081398.jpg

आज दिन मेरे लिए थोड़ा हार्ड था क्यों कि बहुत लंबे समय के बाद जिम गए थी और जिम करते टाइम में थोड़ा समय ले ली क्यों कि कुछ टाइम छूटने पे ऐसा ही होता है फिर मैने कोशिश पूरा किया और मेरे पति आए वह मुझे घर लेकर गए यहां मैं आते ही थोड़ा रेस्ट करने के बाद ,

1000081395.jpg

स्पेशल पोहे जो कि मेरे छोटे बेटे को पसंद है बेहद।

सारा व्यंजन टीपू के पसंद का चुरा पोहा उसको बहुत ही पसंद है उसके लिए यह बनाए मैने उसने बहुत ही बहुत ही मजे से खाया और बच्चों को ऐसे ही खाने पसन्द आते है अगर सिंपल खाना बना दो तो खा ही नहीं पाते है ।

मेरा बड़ा बेटा आदित ट्यूशन से आने के बहुत थक गया था उसको मैने जल्दी से इंजरी ड्रिंक दिया क्यों धूप से आने के बाद बच्चों में जान बच तो नहीं है ऊपर से इनके पढ़ी का दिनचर्या का अलग ही टेंशन होता है ,,

1000081396.jpg

मार्केट जाने टाइम ये राधे कृष्ण जी का फोटो देखा जो कि मुझे बहुत पसंद आया और मैने लेने का फैसला कर लिया ।

उसे भी आज का लॉन्च बेहद पसंद आया आज मेरे बेटे ने मुझे यह बोला मम्मा अपने बहुत सोडिस्ट खाना बनाया है यह खा कर मेरा मन खुश होगया मुझे लगता है पापा को भी बहुत ही पसंद आया होगा उन्हें खाना खाया या नहीं मम्मा।

1000081394.jpg

इस खाने में बहुत ही मेहनत लगा बने में पर बच्चों की खुशी के आगे सब कम है ।

फेर मैने बोला नहीं अभी तुम्हारे पापा नहीं आए है मैं आज अपने पति को सुप्रीज गिफ्ट देने वाली हु मै घर के कम को खत्म कर के बाजार निकल जाती हु हमारे घर के पास में आजाद मार्केट के वहां जाती हु और अपने पति के लिए एक नया शर्ट लेती हु मुझे यह उम्मीद तो है कि उनको यह शर्ट पसंद आएगा ।

हु और वो आते मुझे लेने फेर मै घर जाती हु,,

1000081399.jpg

अपने पति के लिए ये नया शर्ट लिया मैने ।।

उनको यह शर्ट देखती हु तो उनका यह रिएक्शन रहता है तुमने अभी क्यों लिया इसकी क्या जरूरत थी पर मैने यही बोला जरूरत थी या नहीं पर मुझे लगा लेना मैने ले लिया आपको पसंद आया या नहीं ये बातों फेर उन्हेबोला पसंद बहुत आया ये मै कल ही पहनूंगा तुम जड़ा सोचो मत , इसे तरह मेरे दिन निकल घर के कम में ।

मुझे प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और नमस्ते!