'हर इंसान बुद्धिमान है....
'हर इंसान बुद्धिमान है जाने माने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन ने बताया है कि हर इंसान खुद में एक बहुत बड़ा जीनियस है बस वह खुद को पहचानने में गलती करता हैं उन्होंने कहा है यदि आप किसी मछली को पेड़ पर चढ़ाएंगे तो आपकी पूटी जिंदगी लग जाएगी लेकिन वह पेड़ पर नहीं चढ़ेगी क्योंकि वह उस काम के लिए बनी ही नहीं हैं इसी तरह हर इंसान खुद को पहचानने में गलती करता हैं क्या आप इस बात से सहमत हैं कॉमेंट में बताए|'.