दोनों हाथ देखो...

in #morning4 years ago



दोनों हाथ देखो रोज सुबह जब आप उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरें। धर्म ग्रथों के अनुसार हथेली के अग्र भाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती व मूल भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है| इसलिए रोज सुबह उठते ही अपनी हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है।'.